चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर ने जिले में मृत्यु की सूचना देने के चौबीस घंटे के भीतर सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर 200 रुपए का रिचार्ज होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि व्यक्ति को टोल फ्री नम्बर 104 पर फोन करके या फिर ई-मित्र केंद्र पर इसकी सूचना देनी होगी। सूचना देने के तीन दिन के भीतर एएनएम, एलएचवी या आशा से सूचना का सत्यापन करवाया जायेगा। सूचना सही पाई जाने पर प्रोत्साहन स्वरूप उसके मोबाइल पर 200 रूपये का रिचार्ज करवाया जायेगा। इसके लिये सूचना प्रदाता को मृतक महिला का नाम, पता व मृत्यु का संभावित कारण बताने के साथ अपने बारे में भी जानकारी देनी होगी।
डॉ चौधरी ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये मातृ मृत्यु समीक्षा के अंतर्गत प्रत्येक मातृ मृत्यु की सूचना प्राप्त कर कारणों के निवारण हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। प्रत्येक मातृ मृत्यु की सूचना समय पर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि विभाग प्रत्येक मातृ मृत्यु का विभाग द्वारा सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाता है। ब्लॉक या जिला स्तर से अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मृतक महिला के घर जाकर मृत्यु के कारणों की समीक्षा का जाती है, जिससे भविष्य में और किसी महिला की इस कारण से मृत्यु ना हो और उसके सुरक्षित और संस्थागत प्रसव के प्रयास किये जा सके।