पड़ोसी जिले कानपुर देहात में तीन बच्चों की मां ने पुलिस स्टेशन में अपने प्रेमी की इसलिये चप्पलों से पिटाई कर दी क्योंकि पिछले काफी समय से उसके साथ संबंध रखने और घर से साथ भाग चलने और अपनी अलग दुनिया बसाने के वायदे के बाद ऐन मौके पर प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया और महिला के साथ भागने से इंकार कर दिया। पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में लगी है।
कानपुर देहात पुलिस की एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि गजनेर के पतरा गांव की एक 35 साल की महिला के प्रेम संबंध अपने पड़ोसी से कुछ सालों से थे। इस महिला के तीन बच्चे 8 साल, 5 साल और 3 साल है। महिला ने अपने 30 साल के पड़ोसी प्रेमी बलजीत के साथ घर से भाग चलने की योजना बनाई लेकिन जब कल घर से भागने का समय आया तो आखिरी वक्त में उसने भागने से मना कर दिया। इस पर महिला ने हंगामा किया। महिला का बेचारा पति खड़ा तमाशा देखता रहा।
हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और महिला, उसके प्रेमी और पति तीनों को पुलिस स्टेशन ले आयी। पुलिस ने जब महिला से पूछा कि क्या मामला है तो महिला ने बताया कि उसका प्रेमी उससे कई सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था और उसने उससे घर से भाग कर कहीं और चलने की बात कही थी लेकिन अब वह भागने से मुकर रहा है। इस पर पुलिस ने प्रेमी से पूछा तो उसने कहा कि उसने भाग कर कहीं और जाने की बात कभी नहीं की। इस पर महिला को गुस्सा आ गया और उसने पुलिस स्टेशन में ही अपने प्रेमी को चप्पल से पीट दिया। बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को अलग कराया।
एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि महिला ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है मामले की जांच के लिये सर्किल आफिसर को गांव भेजा दिया गया है। अगर महिला प्रेमी बलजीत के खिलाफ एफआईआर लिखवाएगी तब उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी