बिहार के छपरा जिले में एक महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। बकरी के लिए चारा लेने गई महिला के साथ इस कदर हैवानियत की गई है कि हैवानों ने शरीर को चाकुओं से गोदने के बाद आंख भी फोड दी।

घटना छपरा जिले के बनियापुर इलाके की है। हर रोज की तरह महिला बकरी का चारा लेने बगीचे में गई थी। जब काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। महिला की लाश जब नग्न हालत में लोगों को मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस आई तो लाश की हालात देख उनका भी दिल दहल गया। महिला को पहले तो कई बार चाकूओं से गोदा गया और फिर उसकी आंख भी फोड़ दी गई।

पुलिस ने बताया कि लाश को देखकर उसके साथ हैवानियत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। जिस तरह से महिला को चाकुओं से गोदा गया है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला ने आखिरी दम तक प्रतिरोध किया है। जिससे हत्यारे ने गुस्से में आकर पेट, सीना, गर्दन और मुंह में कम से कम 15 बार चाकुओं से वार किया है।

पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो स्थानीय ने उनका जमकर विरोध किया। लोगों का कहना था कि जबतक हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे, तबतक लाश को वहां से उठाने नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी जब मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके। हत्या की वजह क्या थी और आरोपी कौन है इसका पता चलना अभी बाकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि महिला के साथ रेप हुआ है। हालांकि पुलिस अभी भी मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही रेप की पुष्टि करने के लिए कह रही है। वारदात में कितने लोग शामिल थे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद से भी सबूत ढूंढने की कोशिश कर रही है।  फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।