Chandigarh News: चंडीगढ़ में सड़क पर ट्रैफिक को रोककर एक महिला डांस की रील बना रही थी। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यह उसे और उसके कांस्टेबल पति को काफी भारी पड़ गया। पहले तो पुलिस ने महिला और उसकी भाभी को अरेस्ट किया था। अब पुलिसकर्मी पर भी गाज गिरी है। पुलिस डिपार्टमेंट ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल अजय कुंडू की पत्नी ज्योति ने 20 मार्च को सेक्टर 32 में एक मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी भाभी पूजा की मदद से यह वीडियो बनाया था। क्लिप में वह सेक्टर 20 में गुरुद्वारा चौराहे पर एक जेब्रा क्रॉसिंग पर हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि ट्रैफिक रुका हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह ने सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि महिला की हरकतों से ट्रैफिक जाम हो गया और ट्रैफिक मैनेजमेंट में काफी परेशानी हुई।
महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की
हेड कांस्टेबल ने कहा कि इस तरह की हरकत से वाहन चालकों की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने पिछले हफ्ते सेक्टर 20 में रहने वाली ज्योति और पूजा से पूछताछ की और एफआईआर दर्ज की गई। बाद में दोनों को जमानत मिल गई। हालांकि, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, यह बात सामने आई कि ज्योति के पति कुंडू ने इस महीने की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद डिपार्टमेंट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि यह कार्रवाई आम जनता को हुई परेशानी के लिए की गई है।
कौन हैं चंडीगढ़ की नई मेयर हरप्रीत कौर बाबला
ट्रैफिक रोककर वीडियो बनाना नियमों का उल्लंघन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 20 मार्च का बताया जा रहा है। चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक रोककर वीडियो बनाना नियमों का उल्लंघन है। पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक रूल का पालन करने और सार्वजनिक सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की।