एक महिला ने रविवार (29 मई) की सुबह दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। आरती नाम की इस महिला को पेट में दर्द होने के बाद दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से पीसीआर में लेटाकर हॉस्पिटल भर्ती करवाने ले जाया जा रहा था।

हिंदू राव हॉस्पिटल ले जाते वक्त आरती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे फटाफट हॉस्पिटल पहुंचा दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरती अपने पिता और सास के साथ दादर एक्सप्रेस से पानीपत जा रही थी। इन लोगों ने ग्वालियर से ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस की मदद से आरती और उसका लड़का दोनों सही सलामत हैं।