तीन दिन पहले जिस पत्नी ने पति संग सात जन्मों तक साथ निभाने की कस्में खाईं, उसी पति ने दोस्तों के साथ उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया। आरोप है कि पति द्वारा दहेज की मांग नहीं पूरी करने पर दोस्तों के साथ मिल कर उसका गैंगरेप किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना असम के दक्षिणी करीमगंज की है, जहां 17 अप्रैल को आरोपी शख्स ने अपने दो दोस्तों के साथ अपनी पत्नी का गैंगरेप किया है। दुष्कर्म के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने कहा है कि दोनों के खिलाफ देखते ही धर- दबोचने का नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, गंभीर हालत में पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, 22 अप्रैल को महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने दहेज के रूप में सोने की जूलरी की मांग की। जब परिवार उसकी मांग को पूरा नहीं कर सका तो दो दोस्तों के साथ पति ने पत्नी को हवस का शिकार बनाया।

बता दें कि कठुआ और उन्नाव में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के बाद जहां सरकार ने पुराने कानून में बदलाव कर 12 साल तक की बच्ची से बलात्कार के दोषी को फांसी तक की सजा का प्रावधान रखा है। असम में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में नाबालिग बच्चियों से  रेप के 20 मामले असम में दर्ज किए गए हैं। यहां नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में बढ़ोत्तरी से राज्य में मानवाधिकार कार्यकर्ता भी आश्चर्य में हैं। गुवाहाटी में मानव अधिकार कार्यकर्ता मीगुल दास ने एक टीवी चैनल को बताया कि बलात्कार के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके कारण अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन असम में  बड़े पैमाने पर आर्थिक और सामाजिक असमानता एक प्रमुख कारण है।