कोलकाता के दक्षिण में स्थित हाइलैंड पार्क के बिग बाजार में ट्रायल रूम में एक लड़की का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस दौरान लड़की ने शॉप से कुछ कपड़े लिए और उन्हें ट्राइ करने के लिए ट्रायल रूम गई तो उस दौरान एक व्यक्ति ने एक छेद में से देखते हुए वीडियो बनाने की कोशिश की।
बाद में लड़की ने पूरे मॉल में हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में लड़की ने पुलिस में मामला दर्ज कराया लेकिन बिग बाजार प्रंबंधन पूरे मामले में अपनी सफाई देने में लगा है, उनका कहना है कि साथ ही बिग बाजार प्रबंधन ने यह दावा भी किया है कि उसके ट्रायल रूम में कोई कैमरा नहीं था।
बता दें कि वीडियो बनाने की जुगत में लगा व्यक्ति बिग बाजार का ही कर्मचारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले के सामने आने के बाद बिग बाजार ने भी अपनी सफाई पेश की है। हाइलैंड पार्क के बिगबाजार ने अपनी सफाई में कहा है के यह व्यक्ति एजेंसी द्वारा दिया गया वर्कर था और उन्होंने उसे निकालने जाने के लिए एजेंसी से कहा है।