Anuj Chaudhary Transfer News: संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर होना हर किसी को हैरान कर गया है। प्रशासनिक महकमे में भी उनके अचानक से हुए ट्रांसफर की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अनुज चौधरी को प्रमोशन मिला है, उनका डिमोशन हुआ है या फिर इसे कुछ और समझा जाए। इतने सवाल भी इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कई मौकों पर अनुज चौधरी का समर्थन कर रखा है।
अनुज चौधरी का प्रमोशन या डीमोशन?
असल में अनुज चौधरी का तबादला कर उन्हें चंदौसी सर्कल की कमान सौंप दी गई है। अभी तक तो अनुज चौधरी संभल सर्कल के सीओ थे, लेकिन अब उन्हें चंदौसी की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में यहां पर साफ हो जाता है कि उनका कोई जिला ट्रांसफर नहीं किया गया है, सिर्फ सर्कल भर बदल गया है। यहां पर समझने वाली बात यह भी है कि जिस चंदौसी सर्कल की कमान अनुज चौधरी को सौंपी गई है, उसकी अहमियत भी काफी ज्यादा है, ऐसा नहीं कहा जा सकता कि संभल सर्कल की अहमियत ज्यादा रहेगी।
कैसे चर्चा में आए थे अनुज चौधरी?
ऐसे में इसे अनुज चौधरी के डिमोशन के रूप में नहीं देखा जा सकता, सिर्फ उनका सर्कल बदला गया है जिला समान है। वैसे अनुज चौधरी सबसे ज्यादा चर्चा में होली के दौरान आए थे। संभल में उस समय काफी तनाव का माहौल था, होली के साथ क्योंकि जुमे की नमाज का दिन भी था, ऐसे में हिंसा का डर सता रहा था। तब सीओ अनुज चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया था जो ना सिर्फ वायरल हुआ और बल्कि उस पर जमकर राजनीति भी हुई।
अनुज चौधरी का होली वाला बयान
अनुज चौधरी ने कहा था कि जो मुसलमान होली के दौरान रंग नहीं लगाना चाहते हैं, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें इतना “बड़ा दिल” दिखाना चाहिए कि अगर उन पर रंग पड़ जाए तो वे आपत्ति न करें। उन्होंने कहा था कि हमने सीधा संदेश दिया है कि जब लोग होली खेलें और अगर वे (मुसलमान) नहीं चाहते कि उन पर रंग पड़े, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। वैसे अब आलोक कुमार को अब अनुज चौधरी की जगह संभल का नया सीओ नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Voter ID कार्ड बनने के क्या नियम हैं?