उत्तर प्रदेश के संभल में जारी बावड़ी की खुदाई का काम बीच में ही रोक दिया गया है। खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को बीच में ही बाहर निकलने को बोला गया है। ASI के अधिकारियों ने उनसे कहा है कि बावड़ी की दीवारें काफी कमजोर हो चुकी हैं। ऐसे में वह गिर सकती है। इसकी चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में मजदूरों को जल्द बाहर निकल आना चाहिए। संभल में बावड़ी की खुदाई का काम पिछले दो सप्ताह से जारी है।
बावड़ी का खुदाई पर क्या बोले ASI अधिकारी
बावड़ी की खुदाई पर ASI की ओर से भी बयान सामने आया है। एएसआई ने कहा कि बावड़ी की दीवारें काफी कमजोर हो चुकी हैं। वो या तो नीचे गिर सकती हैं या धंस सकती हैं। इसलिए मजदूरों को काम करने से मना किया गया है। इसके अलावा नीचे की ओर ऑक्सीजन का स्तर भी काफी कम है। इससे बड़ा हादसा हो सकती है। राजा आत्मा राम की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई का काम 25 फीट तक हो चुका है। इस दौरान वहां दूसरी मंजिल का एक गेट भी मिला है।
क्या है बावड़ी से जुड़ा पूरा मामला?
पीटीआई भाषा के मुताबिक संभल में 13 दिसंबर को लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद यह खुदाई की जा रही है। संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में 21 दिसंबर को खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली यह बावड़ी मिली है।
चंदौसी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) कृष्ण कुमार सोनकर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बावड़ी की खुदाई को चौथा दिन है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मिट्टी ऊपर थी तो जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी हटाई गई। अब नीचे बावड़ी का निर्माण दिखने लगा तो श्रमिकों को लगाकर फावड़े से मलबा और मिट्टी हटाई जा रही है।’’
संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि बावड़ी की ऊपरी मंजिल ईंटों से बनी है, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल संगमरमर की है। उन्होंने कहा कि संरचना में चार कमरे और एक बावड़ी भी है।
‘दिल्ली में नहीं लागू है संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम’, सरकार का अखबारों में विज्ञापन, केजरीवाल ने किया था योजनाओं का ऐलान
पेंसिया ने कहा कि संरचना पूरी तरह से मिट्टी से ढकी हुई है और नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी को हटा रही है। इस समय केवल 210 वर्ग मीटर खुला है और बाकी पर कब्जा है। हम अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आगे अनुमान लगाया कि यह बावड़ी 150 साल से अधिक पुरानी हो सकती है। आगे पढ़ें संभल मस्जिद के सामने मांगी पूजा पाठ की इजाजत