सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसवाला लोगों को बता रहा है कि अलग LPG सिलेंडर में किसी वजह से आग लग जाए तो उसपर कैसे काबू किया जाए। इस वीडियो को फेसबुक पर सुशील कुमार नाम के शख्स ने पोस्ट किया है। वीडियो को 19 मार्च को पोस्ट किया गया था। 21 मार्च यानी दो दिन के ही अंदर वीडियो को 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं तबतक इसको 2 लाख से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके थे। वीडियो को पोस्ट करने वाले शख्स सुशील कुमार ने बस इतना लिखा था कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके लोगों तक पहुंचाने में मदद करें।
क्या कर रहा है पुलिसवाला: वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिसवाले के आगे एक सिलेंडर रखा होता है। लेकिन तबतक उसमें आग नहीं लगाई गई होती। वह लोगों को बताता है कि सिलेंडर की आग को काबू करना है तो एक बड़े से गीले कपड़े की जरूरत होगी जो कि पूरे सिलेंडर को ढंक सके। पुलिसवाला कहता है कि आग पर काबू पाने के लिए सिलेंडर के पास खड़ा होना होगा। इसके बाद वह अपने साथी से कहकर सिलेंडर में आग लगवा देता है। फिर पास खड़े एक शख्स को हिम्मत देकर आगे भेजता है वह गीले कपड़े से सिलेंडर को ढंककर पूरी आग पर काबू पा लेता है। पुलिसवाला बताता है कि गैस को कहीं से भी लीक ना होने दिया जाए और उसको पूरी तरह से ढंक लें। ऐसे करके आग बुझ जाती है और आसपास में खड़े लोग तालियां बजाने लगते हैं।
वीडियो कहां का है यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन यह सच है कि भारत में LPG सिलेंडर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है और उससे कई हादसे भी सुनने को मिलते हैं।
देखिए सुशील कुमार द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो
