पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले की एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घटना दार्जलिंग के गोराबारी इलाके की है। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी थे। हालांकि, वे दोनों उस कार में सवार नहीं थे। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से बात करके उनके हालाचाल पूछे।

हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया। बचाव दल ने घायल सुरक्षाकर्मियों का प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। सीएम बनर्जी ने बचाव दल का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की।

Read Also: बांग्लादेश की PM ने ममता बनर्जी से की TMC पार्षद की शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार