बांग्लादेश में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा विदेशियों में लोकप्रिय एक कैफे पर हमला किए जाने के बाद शहर में आज सुरक्षा कड़ी कर दी गई। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘शहर में पुलिस को ढाका में आतंकवादी हमले के बाद अतिरिक्त सावधान कर दिया गया है।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि शहर में कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल हमेशा अलर्ट हैं और हाई अलर्ट जारी करने की कोई व्यवस्था नहीं है। हमने पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सावधान रहने को कहा हैं।’’ शहर के विभिन्न प्रवेश नाकाओं पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है और हर वाहन की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बांग्लादेश में आतंकवादी हमले की वजह से नहीं किया जा रहा है बल्कि हमेशा की तरह हम शहर के आस-पास सबकुछ पर करीबी नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।’’ ढाका में कूटनीतिक क्षेत्र में एक लोकप्रिय कैफे के भीतर संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में एक भारतीय किशोरी समेत 20 विदेशियों की मौत हो गई।