कोलकाता के साल्ट लेक इलाके से टीएमसी पार्षद अनिंदो चट्टोपाध्याय को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। चट्टोपाध्याय पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के रिश्तेदार से वसूली का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना ने इस बारे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की थी। अनिंदो चट्टोपाध्याय को कथित तौर पर वसूली गैंग में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पार्षद ने कथित तौर पर एक स्थानीय से नए घर पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

Read Also: टीएमसी के निलंबित सांसद व सारदा घोटाला मामले में आरोपी कुणाल घोष ने की ‘आत्महत्या’ की कोशिश

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चट्टोपाध्याय कि गिरफ्तारी के आदेश बनर्जी और हसीना की बातचीत के बाद जारी किए गए हैं। इस दौरान दोनों की इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद बनर्जी ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता के परिवार ने पहचान बताने से इनकार कर दिया। पार्टी नेताओँ ने भी इसकी पुष्टि की है कि बनर्जी ने शुक्रवार को चट्टोपाध्याय खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Read Also: पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष का दावा- बांग्लादेश सीमा से लगते मदरसे देश विरोधी ताकतों के गढ़

पार्टी नेताओं ने भी इसकी पुष्टि की है कि चट्टोपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई के आदेश बनर्जी ने शुक्रवार को दिए हैं। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक नेता ने बताया, ‘बनर्जी उस वक्त चट्टोपाध्याय के खिलाफ एक्शन लेने वालीं थीं जब 2015 के निकाय चुनाव में मीडियाकर्मियों के साथ हिंसा करने वालों में नाम आया था। लेकिन इलाके के सीनियर नेताओं ने हस्तक्षेप किया। इस बार उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।’

विपक्षी पार्टियों इस गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी पर हमला कर रही है। कांग्रेस के अब्दुल मनन ने कहा, ‘यह शर्मिंदा करने वाली हरकत है। पिछले तीन सालों से हम भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत कर रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश की प्रधानमंत्री ममता को कॉल करती हैं और उनकी पार्टी के पार्षद की शिकायत करती हैं। इससे पहले किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया।’