कोलकाता पुलिस ने पांच हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 सीसी बाइक खरीदे हैं। इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से समारोहों के लिए किया जाना है। डीसीपी (यातायात) वी. सोलोमन नेसकुमार ने आईएएस को बताया, “ये मुख्य रूप से समारोहों के लिए हैं। हमने इन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लॉन्च किया।” मोटरसाइकिलों में फ्लैशर्स और सायरन भी लगे हैं। हार्ले डेविडसन बाइक की कीमत 5.5 लाख रुपये है। ये मौजूदा रॉयल एनफील्ड्स बेड़े में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, “गुजरात के बाद हम हार्ले बाइक वाले संभवत: दूसरे पुलिस बल हैं।”