पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मंगलकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जमीयत उलेमा-ए-हिंद नेता सिद्दिकुल्ला चौधरी ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को करोड़पति बताया है। चुनाव आयोग के समक्ष उनकी ओर से दाखिल नामांकन पत्र के अनुसार 67 वर्षीय अल्पसंख्यक नेता के पास कुल एक करोड़ 26 लाख रुपए की संपत्ति है। जिनमें नकद 30,000 रुपए सहित करीब नौ लाख 80,000 रुपए की चल संपत्ति और एक एसयूवी है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता ने यह भी स्वीकार किया कि उनके खिलाफ एक मामला भी लंबित है जिसमें कोलकाता में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेटी अदालत ने 2012 में भारतीय दंड संहिता की धारा 143 और 141 के तहत संज्ञान लिया था। उनकी पत्नी के पास 1,60,000 रुपए से अधिक के जेवरात हैं और उन पर आश्रित लोगों में से एक के पास 1,20,000 रूपये से अधिक के आभूषण हैं। चौधरी ने 1971 में उत्तर प्रदेश में इस्लामिक स्कूल दारूल उलूम देवबंद से फाजिल पाठ्यक्रम पूरा किया था। पश्चिम बंगाल में छह चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के तहत बर्दवान जिला स्थित मंगलकोट में 21 अप्रैल को मतदान होगा।