पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 78.02 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। उत्तरी 24 परगना, बिधाननगर और हावड़ा जिले के 49 सीटों के 12500 मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक वोट डाला गया। इस चरण में 345 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री जैसे अमित मित्रा, पूर्णेंदु बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप रॉय शामिल हैं। इनमें से 40 महिला उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के चुनाव में हिंसा की खबर के बाद चुनाव आयोग ने इस चरण में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए। तीसरे चरण में माकपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 90 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। इनमें केंद्रीय सुरक्षा बल भी शामिल हुए। केंद्रीय बल में 672 कंपनियां शामिल रहे।

live Updates: