States Weather Forecast, Punjab Flood, Uttarakhand Land Slide, Delhi Rain: पहले ही भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल चुके पंजाब पर एक बार फिर आफत मंडरा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर जिला प्रशासन ने पाकिस्तान की तरफ से सतलुज नदी (Sutlej River Overflow) में छोड़े गए पानी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। Punjab CM Amrinder Singh ने रविवार (25 अगस्त) को फिरोजपुर के कलेक्टर से एनडीआरएफ की टीम को स्टैंडबाय पर रखने को कहा है। यहां Indian Army के लिए भी Alert जारी किया गया है।
Uttarakhand: उत्तरकाशी में हनुमान चट्टी के नजदीक लैंड स्लाइडिंग के चलते यमुनोत्री हाइवे बंद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार (26 अगस्त) को बारिश हो सकती है।
गोवा सरकार सभी नये निर्माणों में वर्षा जल संचयन अनिवार्य बनाने के लिये कानून में सुधार की योजना बना रही है। राज्य के जल संसाधन मंत्री फिलिप नेरी रोड्रिग्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेंस्टिग) और राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इसके संरक्षण पर एक योजना तैयार करने के लिये जल्द सभी विभागों के साथ बैठक करने वाले हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार ( 26 अगस्त) को देश के कई राज्यों में भारी बारिश होेने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक समेत 11 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तूफान की आशंका जताई है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त वस्त है। हालात को देखते हुए नेश्नल हाईवे नंबर 5 को बंद कर दिया गया है। बता दें कि अगले कुछ घंटों में लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में भारी बारिश के बाद पुल बह जाने से मणिमहेश यात्रा निलंबित कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार (26 अगस्त) को यह जानकारी दी। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया, ‘भारंगला नाला के पास हुडसर से भारमौर को जोड़ने वाला पुल बारिश में बह गया। मणिमहेश जाने का यह एकमात्र रास्ता था। पुल की मरम्मत का काम जारी है। काम पूरा होने तक यात्रा निलंबित रहेगी।’ उन्होंने श्रद्धालुओं ने मार्ग साफ किए जाने तक आगे ना बढ़ने की अपील की है।
Punjab CM Amrinder Singh ने रविवार (25 अगस्त) को फिरोजपुर के कलेक्टर से एनडीआरएफ की टीम को स्टैंडबाय पर रखने को कहा है। यहां Indian Army के लिए भी Alert जारी किया गया है।
पहले ही भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल चुके पंजाब पर एक बार फिर आफत मंडरा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर जिला प्रशासन ने पाकिस्तान की तरफ से सतलुज नदी (Sutlej River Overflow) में छोड़े गए पानी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।