मुन्नाभाई एमबीबीएस, साल 2003 में आई ये मूवी बड़ी हिट साबित हुई। इस मूवी में संजय दत्त अपने कॉलेज में हर वो काम करते दिखाई दिए, जो रियल लाइफ में किसी स्टूडेंट को नहीं करने चाहिए। प्रिंसिपल की बेइज्जती, मारपीट, स्टूडेंट्स को डराना वगैरह वगैरह… लेकिन मुन्नाभाई एमबीबीएस मूवी सबसे ज्यादा फेमस हुई नकल के नए तरीकों को लेकर। कान में ईयरफोन से नकल, प्रोफेसर को डराकर उसी से एग्जाम शीट भरवाना। ये मूवी इतनी फेमस हुई कि नकल करने वालों को भी मुन्नाभाई ही कहा जाने लगा। मुन्नाभाई मतलब वो नकलची जिनके तरीके बेहद यूनीक और थोड़ा हटके वाले होते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
वीडियो है उत्तर प्रदेश का और परीक्षा Sub Inspector EXAM। वीडियो शेयर किया है IPS रुपिन शर्मा ने। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा में नकल के शानदार जुगाड़।” तो चलिए ज्यादा सस्पेंस न बनाते हुए आपको बताते हैं नकल का वो जुगाड़। ये जुगाड़ है तो वही मुन्नाभाई वाला, लेकिन पुराने वाले से थोड़ा हाईटेक है।
परीक्षा देने आए शख्स ने विग लगाई हुई थी। विग के अंदर से ईयरफोन का कनेक्शन दिया गया। ये ईयरफोन इतने छोटे थे कि अगर कोई उस शख्स को देखे तो वो अंदाजा नहीं लगा सकता है कि कान में कुछ है, लेकिन वो कान में था और मेटल डिटेक्टर की मदद से पुलिस ने मुन्नाभाई को पकड़ लिया।
नकलची मुन्नाभाई के कान से जब वो डिवाइस पुलिस के हाथ में आया तो यकीन मानो पुलिस कान ही खड़े हो गए। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी बड़े मजेदार आ रहे हैं। शिवांगी राजपूत नाम की यूजर ने लिखा, ”इतना दिमाग पढ़ाई में लगा लेते भाई तो इसकी आवश्यकता नहीं पड़ती।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इसको तो स्पेशली हायर करना चाहिए। ऐसा टैलेंट हो तभी इनसाइड डेटा निकलेगा।” विक्रम पंडित नाम के यूजर ने लिखा, ”अच्छा हुआ पकड़ लिया नहीं तो ये 400 स्कोर कर देता।”
