समाजवादी पार्टी के नेताओं की बैठक में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच नोंकझोंक का वीडियो सामने आया है। इसमें शिवपाल और अखिलेश एक-दूसरे से माइक छीनते दिख रहे हैं। साथ ही शिवपाल ने अखिलेश को झूठा भी कहा। वीडियो में अखिलेश मुलायम सिंह से कह रहे हैं, ”मेरे खिलाफ टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखवाया गया। मुझे औरंगजेब और आपको शाहजहां लिखा गया।। आशु मलिक ने यह लिखाया। मलिक कहां है उसको बुलाइए। बुलाओ इसको यहां।” इसी दौरान शिवपाल मंच पर अखिलेश के पास आ जाते हैं। वे अखिलेश से माइक छीन लेते हैं और कहते हैं, ”मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं। आप झूठ बोल रहे हैं।” इस पर अखिलेश यादव ने भी माइक छीनने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच कोहनी से धक्कामुक्की हो गई।
समाजवाद पर भारी परिवारवाद!
मुलायम सिंह मंच पर बैठे यह देखते रहते हैं। कुछ देर बाद में वे वहां से निकल जाते हैं। वहीं नीचे खड़े कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहते हैं। मुलायम सिंह के जाने के बाद अखिलेश गुस्से में घर चले गए। शिवपाल पार्टी ऑफिस में अपने कमरे में चले गए। एबीपी न्यूज के अनुसार, अखिलेश बैठक के दौरान काफी गुस्से में थे। उनके आक्रामक रूप को देखकर आशु मलिक डर गए थे। मुलायम सिंह के सुरक्षाकर्मियों के बीच वे अपने घर को गए। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट भी की। अखिलेश पिता मुलायम से भी खफा नजर आए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि क्या आप इस बार सरकार बना लेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों का समर्थन लेने के लिए शिवपाल ने कई बार उनकी बेइज्जती की।
अखिलेश और शिवपाल यादव ने छीने एक-दूसरे के माइक, औरंगजेब कहे जाने पर यूपी सीएम की MLC से झड़प
मुलायम ने भी मुस्लिम मतों के मुद्दे पर अखिलेश की आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक पत्र मुसलमानों की तरफ से मुझे आया है कि आपका बेटा मुसलमानों को पार्टी से दूर करना चाह रहा है। इस पर अखिलेश ने कहा कि वो चिट्ठी मुझे दिखाइए। मुलायम इससे नाराज हो गए और कहा कि ऐसे बात मत करो। जाकर बैठ जाओ। इसके बाद भी अखिलेश वह चिट्ठी दिखाने की मांग करते रहे।
#WATCH Earlier Visuals: Heated argument between CM Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav during Samajwadi Party meeting in Lucknow pic.twitter.com/nzMLQPK3A3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2016
रो पड़े शिवपाल यादव, बोले- मैं साइकिल लेकर गांव-गांव गया, हर आदेश माना, मेरे साथ ऐसा क्यों