वोडाफोन ने गुरुवार को कहा कि अब पूर्वी उत्तरप्रदेश के 25000 से ज्यादा नगरों और गांवों में वोडाफोन सुपरनेट 4जी डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क मुहैया करा रही है। अपने नेटवर्क के विस्तार एवं सशक्तीकरण के लिए जनवरी 2017 के बाद से वोडाफोन ने 6880 ब्रॉडबैण्ड साईट्स (16 साईट्स प्रति दिन) की शुरुआत की है जो क्षेत्र के 2.27 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं की डेटा एवं वॉइस सम्बन्धी सभी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। वोडाफोन इण्डिया के पूर्वी उत्तरप्रदेश बिजनेस हेड निपुण शर्मा ने कहा, “पूर्वी उत्तरप्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में डेटा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने राज्य में अपने लाखों उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखा है। आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से हमने अपनी क्षमता बढ़ाई है और स्मार्ट, सशक्त एवं प्रत्यास्थ डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का निर्माण किया है।”
वोडाफोन के फीचर रिच प्रोडक्ट्स एवं ऑफर्स के बारे में बात करते हुए निपुण शर्मा ने कहा, “हम पोस्टपेड एवं प्रीपेड दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट लेकर आए हैं, जो अपने किफायती दामों के साथ उपभोक्ताओं को कई फायदों से लाभान्वित कर रहे हैं।”
बता दें कि इसके अलावा वोडाफोन उपभोक्ता दुनिया के 40 से ज्यादा देशों की यात्रा के दौरान हाईस्पीड 4जी नेटवर्क का लुत्फ उठा रहे हैं। वोडाफोन अपने खुद के नेटवर्क एवं दुनियाभर में अपने साझेदारों के नेटवर्क की संयुक्त क्षमता के साथ इंटरनेशनल रोमिंग पर दुनिया का सबसे बड़ा 4जी सुविधा देता है। वोडाफोन के सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल रोमिंग पैक के साथ उपभोक्ता घरेलू कीमतों पर इनकमिंग कॉल्स एवं डेटा ब्राउजिंग का लाभ उठा सकते हैं और अपनी विदेश यात्रा को पूरी तरह से चिंतामुक्त बना सकते हैं।
इन लोकप्रिय गंतव्यों में शामिल है – यूएसए, यूएई, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, स्पेन, ग्रीस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया, तुर्की, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, नार्वे, डेनमार्क , चेक गणराज्य, पुर्तगाल, रोमानिया, अल्बानिया, हंगरी, लक्जमबर्ग, कनाडा, सऊदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जापान, कोरिया, रूस, ताईवान, मॉरिशस और मोरक्को। इसके अलावा उपभोक्ताओं को मौजूदा 3जी रोमिंग सेवाआंे पर कोई अतिरिक्त लागत नहीं चुकानी पड़ती है।
