देश में इन दिनों दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। छांगुर बाबा के धर्मांतरण मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने धर्मांतरण के मामलों के लिए एक कॉल सेंटर शुरू किया है। इसके हेल्प डेस्क विभिन्न राज्यों में हैं और जिनमें पुरुष और महिला दोनों कर्मचारी कार्यरत हैं। उत्तरौला के छांगुर और आगरा के पीड़ितों के लिए भी विशेष डेस्क बनाए गए हैं।

विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण को रोकने के लिए देशभर में विशेष हेल्प लाइन शुरू की है। संगठन ने धर्मांतरण के खिलाफ सनातन हेल्पलाइन सेवा के नाम से 24×7 कॉल सेंटर की शुरूआत की है। अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिसमें पुरुष और महिलाओं को तैनात किया गया है जहां लोग कॉल कर मामले की जानकारी दे सकते हैं।

धर्मांतरण पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद का कॉल सेंटर 24*7 सक्रिय रहेगा

धर्मांतरण के संवेदनशील मुद्दे को रोकने और इस पर निगरानी रखने के साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए शुरू किया गया विश्व हिंदू रक्षा परिषद का कॉल सेंटर 24 घंटे सातों दिन सक्रिय रहेगा। जो भी धर्मांतरण का शिकार हो या उसे अपने आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, वह सीधे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

पढ़ें- मुसलमानों को समंदर में धकेल दिया- महबूबा मुफ्ती

इस कॉल सेंटर में देशभर के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मणिपुर, नागालैंड के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। कॉल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय बताते हुए परिषद के गोपाल राय ने बताया कि देवरिया से एक युवती के अपहरण की कॉल आई, जिसकी सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।

वहीं, दूसरी ओर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि अब समय आ गया है कि गोवा में धर्मांतरण रोधी कानून लाया जाए क्योंकि राज्य में ‘लव जिहाद’ के मामले सामने आए हैं। सावंत ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा देते हुए कहा कि गोवा में जबरन धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि गोवा धर्मांतरण रोधी कानून लाए। हमने राज्य में लव जिहाद के मामले भी देखे हैं।’’ उत्तर प्रदेश पुलिस ने 19 जुलाई को धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स