राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए कथित फर्जी आरोपों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 22 फरवरी (बुधवार) को हरियाणा के नूंह जिले के मुस्लिम बहुल क्षेत्र (जिसे पहले मेवात के नाम से जाना जाता था) में ‘हिंदू महापंचायत’ का आयोजन तय किया है। एएनआई से बात करते हुए विहिप प्रवक्ता ने कहा कि वे लोग भिवानी मामले में हिंदू संगठन बजरंग दल पर लगे फर्जी आरोपों को हटाने की मांग कर रहे हैं। विहिप नेताओं ने यह भी मांग की है कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए।
राजस्थान सरकार ने बजरंग दल पर झूठे आरोप लगाए- VHP
विहिप का दावा है कि राजस्थान सरकार ने बजरंग दल पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू महापंचायत में भारी भीड़ जुटेगी। विहिप नेता ने आरोप लगाया, “अगर सरकार हिंदू संगठन के प्रति अपने हिंदू विरोधी व्यवहार को जारी रखती है, तो हम सरकार के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। कड़े कानून के बावजूद गोहत्या अभी तक नहीं रुकी है।”
भिवानी मर्डर केस में VHP ने की CBI जांच की मांग
हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई कार के अंदर दो जले हुए कंकाल पाए गए थे। इस मामले का जिक्र करते हुए विहिप नेता ने कहा, “यह घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है। मौत का यह मामला दो राज्यों की अदालतों में विचाराधीन है। इसलिए हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। क्योंकि बिना पर्याप्त जांच के उचित तरीके से न्याय नहीं दिया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “हम इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। इस मामले के दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए।”
मई 2022 में भी हुई थी नूंह में हिंदू महापंचायत
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और गौ रक्षा दल सहित कई हिंदू संगठनों ने मई, 2022 में नूंह के पास एक हिंदू महापंचायत का आयोजन किया था। तब महापंचायत में गोहत्या रोकने की कोशिश कर रहे हिंदुओं के खिलाफ सभी मामलों को रद्द करने के लिए सरकार को एक अल्टीमेटम जारी किया गया था।
Bhiwani Case: गौ तस्करी का शक..Congress ने कहा हत्याओं के पीछे बजरंग दल
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिनों पहले राजस्थान के रहने वाले जुनैद और नासिर की कथित तौर पर जला कर हत्या कर दी गयी थी। हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में उनकी लाश मिली थी। हरियाणा पुलिस ने भिवानी हत्याकांड में लापरवाही की जांच के लिए अपनी ही एक टीम के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर इस मामले में एक आरोपी गौरक्षक के परिवार ने राजस्थान पुलिस पर प्रताड़ना और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हरियाणा पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। वहीं, भिवानी मामले को लेकर सियासत भी गर्म होने लगी है।