उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया। विकास की गिरफ्तारी पर कई सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि विकास ने सरेंडर किया है। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार इसे गिरफ्तारी बताते हुए क्रेडिट ले रही है। इसे लेकर वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी ने भी एमपी सरकार ने सवाल पूछे हैं।
अवस्थी ने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहा “मंत्रीजी अपने दिल से पूछिये कि ये एमपी पुलिस की कामयाबी है या नाकामयाबी? दुर्दांत विकास दुबे उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की सीमा में घुस गया! उज्जैन तक पहुंच गया! महाकाल के दर्शन भी कर लिये..तब तक कहां रही आपकी जांबाज़ पुलिस? 8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे अभी भी जिंदा ही है!” दरअसल विकास की गिरफ्तारी को नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है।
मंत्रीजी @drnarottammisra अपने दिल से पूछिये कि ये #एमपीपुलिस की कामयाबी है या नाकामयाबी?दुर्दांत #विकास_दुबे UP से MP की सीमा में घुस गया!उज्जैन तक पहुंच गया! महाकाल के दर्शन भी कर लिये..तब तक कहां रही आपकी जांबाज़ पुलिस? 8 पुलिसवालों का हत्यारा #VikasDubey अभी भी जिंदा ही है! https://t.co/wuYNlVFr06
— Sumit Awasthi (@awasthis) July 9, 2020
मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा “विकास दुबे की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कामयाबी है, हमने वारदात के बाद से ही पुलिस को अलर्ट कर रखा था।” वीडियो में मिश्रा कह रहे है कि कानपुर की नृशंस घटना के बाद से ही हमने पूरे मध्य प्रदेश और पुलिस को अलर्ट कर रखा था, पूरी निगाह राखी जा रही थी। जैसे ही संदेह हुआ उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
मिश्रा ने कहा “निश्चित रूप से प्रारंभ से ही यह क्रूरता की हदें पार करता रहा है। इसने जो भी किया वह बहुत निंदनीय था। एमपी पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है।” बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास दुबे ने स्थानीय मीडिया को अपने सरेंडर की खबर दी थी। विकास ने बाकायदा उज्जैन के महाकाल मंदिर में तसवीरें खिंचवाईं, पूजा की और फिर अपना परिचय देकर सरेंडर किया है।

