यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपने दो दिवसीय दौरे (शनिवार और रविवार) पर गोरखपुर पहुंचे। योगी आदित्य नाथ का पूरे जोर-शोर से अपने जिले में स्वागत किया गया। आदित्य नाथ के पालतू कुत्ते ‘कालू’ ने उनका अपने अंदाज में स्वागत किया। योगी को देखते ही कालू उनसे लिपट गया और दुलार करने लगा। इसे देखकर योगी और कालू के बीच के प्रेम का अंदाजा लगाया जा सकता है। योगी ने भी अपने हाथों से कालू को दुलारा और उसको खाना खिलाया। इसका का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको देखकर आप योगी और कालू के प्रेम का अंदाजा लगा सकते हैं। यात्रा के दौरान गोरखधाम गौशाला में उन्होंने गायों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया। योगी अपने जानवर और गौ प्रेम को लेकर सीएम बनने के बाद से लगातार चर्चा में रहे हैं। आदित्य नाथ के बारे में कहा जाता है कि जानवरों से उन्हें बेहद लगाव है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कालू किस तरह से गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्य नाथ का स्वागत करता है। योगी कालू को पुचकारते हैं, जिसके बाद वह उनके लिपट जाता है और प्यार करता है। जवाब में योगी भी कालू को दुलार करते हैं। इस दौरान योगी के चेहरे की मुस्कान देखी जा सकती है। योगी कालू से हाथ भी मिलाते हैं।

योगी का प्रिय ‘कालू’ एक लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता है। कालू को पूरे आश्रम का रखवाला कहा जाता है। आश्रम में चाहे कितनी भी भीड़ हो योगी की एक आवाज पर ‘कालू’ उनके पास पहुंच जाता है और योग में बैठ जाता है। बताया जाता है कि कालू की तरह ही आश्रम में एक बिल्ली भी है, जिससे भी योगी को बेहद लगाव है। गौरतलब है कि सीएम बनने से पहले (गोरखपुर के सांसद रहने तक) योगी आदित्य नाथ के दिन की शुरुआत अपने मठ में पले जानवरों को खाना खिलाने से ही होती है। इसके बाद ही वो अपने अन्य कार्यों में लगते थे।