बेंगलुरु के कुंडलाहल्‍ली इलाके स्‍थ‍ित बिबग्‍योर स्‍कूल में रविवार सुबह एक तेंदुआ घुस आया। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग के लोगों और पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। हालांकि, उसे पकड़ने के दौरन छह लोग घायल हो गए। अच्‍छी बात यह रही कि स्‍कूल बंद होने की वजह से बच्‍चे नहीं थे। बता दें कि इससे पहले जुलाई 2015 में कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक तेंदुआ स्‍कूल में घुस गया था। वहां उसने तीन लोगों को घायल कर दिया था।

वीडियो देखने के लिए क्‍ल‍िक करें