विश्व हिंदू परिषद मंगलौर के पदाधिकारी शरन पंपवेल ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लड़कियां पब में जाकर डांस करती हैं तो और शराब पीतीं हैं तो उनकी पिटाई में कोई बुराई नहीं है। लड़के अगर ऐसी लड़कियों की पिटाई करते हैं तो वह अच्छा काम करता है। इसमें कोई बुराई नहीं है। विहिप नेता के मुताबिक लड़कियों को ऐसा करने से रोकने पर ही मंगलौर की संस्कृति बची रहेगी। क्योंकि मंगलौर एक सांस्कृतिक शहर है।
पंपवेल पहले बजरंग दल से जुड़े रहे हैं, हाल-फिलहाल में वह बतौर विहिप नेता बीजेपी के लिए कर्नाटक में कैंपेनिंग कर रहे हैं। द क्विंट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-पब में सेक्स माफिया काम करते हैं, इस नाते लड़कियों के पब जाकर डांस करने और शराब पीता देखने  पर हम चुप नहीं बैठ सकते। मंगलौर एक सांस्कृतिक शहर है, इसकी अच्छी संस्कृत है। उन्होंने कहा कि हम शहर को बर्बाद नहीं होने देंगे।
विश्व हिंदू परिषद नेता ने कहा कि टीवी पर क्या आप विज्ञापन नहीं देखते, जिसमें कहा जाता है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। टीवी पर शराब न पीने के लिए जागरूक किया जाता है। पंपवेल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बीजेपी के लिए कर्नाटक में कैंपेनिंग की जा रही है, ताकि हिंदुत्व की जीत हो। उन्होंने कहा कि हम सभी हिंदुओं से एकजुट होकर बीजपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। हम कर्नाटक में एक ऐसी सरकार चाहते हैं, जो हिंदुओं को सपोर्ट करें।