माकपा के दिग्गज नेता, पूर्व विधायक और सांसद के अनिरुद्धन का सोमवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वो 92 साल के थे। अनिरुद्धन के पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विगत कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे अनिरुद्धन का रविवार रात निधन हो गया।

केरल के दक्षिणी हिस्से में कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन के निर्माण में अपने अहम योगदान के लिए पहचाने जाने वाले अनिरुद्धन 1963, 1965, 1979 और 1980 में राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे। अनिरुद्धन एक सक्रिय ट्रेड यूनियन नेता भी थे। 1967 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर को हराने के बाद उन्होंने चिरयिन्कीझू निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उनके परिवार में पत्नी सुधर्मा और बेटे माकपा लोकसभा सांसद ए संपत और कस्तूरी हैं।