हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव का विशाल स्कूल कैंपस ‘आचार्यकुलम’ बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक ‘आचार्यकुलम’ का उद्घाटन गुरुवार (27 सितंबर, 2018) यानी आज के दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष के अलावा विभिन्न गणमान्य व्यक्ति जैसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद होंगे। बाबा रामदेव की ‘आचार्यकुलम’ उत्कृष्ट छात्रों का दावा करती है जिन्होंने 10वीं सीबीएसई परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। यहां छात्रों को वेदों के साथ सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत शिक्षा दी जाती है। जानकारी के मुताबिक इस विशाल कैंपस में करीब दो हजार छात्रों के रहने की सुविधा है। साल 2013 में तब नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था।
एएनआई ने आचार्यकुलम की कुछ बाहरी और आंतरिक तस्वीरें जारी की हैं। इसमें इसकी भव्यता देखते ही बनती है। तस्वीर में नजर आ रहा आचार्यकुलम किसी शाही महल से कम नजर नहीं आता। इसके आगे एक एकड़ में अच्छा खासा पार्क बनाया गया है। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इसके निर्माण में एडमिनिस्ट्रेटिव और एकेडमिक बिल्डिंग की भव्यता में खासा ध्यान दिया गया है। कई एकड़ में फैली इस इमरात की अंदर से खूबसूरती देखती ही बनती है।
मामले में योगगुरु रामदेव ने बताया कि मैकाले की शिक्षा पद्धति की जगह भारतीय शिक्षा पद्धति इस देश में कायम हो और एक शिक्षा की गुलामी से भारत को मुक्ति मिले। इसके लिए भारतीय शिक्षा पद्धति पर आधारित आचार्यकुलम बनाया गया है। रामदेव के मुताबिक, ‘अमित शाह, भैय्याजी जोशी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और देश के वरिष्ठ महापुरुष साधु संतों के हाथों इसका उद्घाटन हो रहा है। हमारा सपना है कि देश आर्थिक गुलामी से मुक्त हो। शिक्षा की गुलामी से मुक्त हो। चिकित्सा की गुलामी से मुक्त हो। भाषा की गुलामी से मुक्त। खान-पान आहार, विचार की गुलामी से मुक्त हो। खेती की गुलामी से मुक्त हो।’
वीडियो के जरिए देखें आचार्यकुलम की भव्य तस्वीरें-