प्रेम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा था कि मां की मृत्यु के बाद प्रकृति का भी उस पर वज्रपात होगा। उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैण के सेंजी गांव में बादल फटने से उनका मकान ध्वस्त हो गया। वहीं दो गोशालाएं पूरी तरह तबाह हो गईं। तीस जून को उनकी मां की तेरहवीं है। घर में रखा तेरहवीं का सामान भी बह गया। बीती देर रात गैरसैण इलाके में बादल फटने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी फैल गई। आधा दर्जन घरों में मलबा और पानी घुस गया। गांव वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई। राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है। सुबह सूचना मिलने पर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से पुलिस प्रशासन और आपदा टीमें गैरसैण के सेंजी थाने पहुंचीं और उन्होंने हालात का जायजा लिया।

उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 36 घंटों में उत्तराखंड के पवर्तीय क्षेत्रों में भारी बारिश और मैदान इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होेंने बताया कि अगले 48 घंटों में मानसून उत्तराखंड में पहुंच जाएगा। सूबे में बीते 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान करीबन 6 डिग्री गिर गया है। विक्रम सिंह के मुताबिक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से मानसून दक्षिण पश्चिम से होता हुआ उत्तराखंड पहुंचेगा। उत्तर पश्चिम दिशा की ओर मानसून आने से अच्छी बारिश की उम्मीद है। उन्होेंने चेतावनी दी कि उत्तराखंड के कुछ पवर्तीय इलाकों में बादल फटने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

उधर, मसूरी में झील के पास सड़क का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण धंस गया है। देहरादून-चकराता मार्ग भी बंद हो गया है। उत्तराखंड में करीबन दो दर्जन से ज्यादा सड़क मार्ग भूस्खलन के चलते कई जगह से टूट गए हैं। राज्य सरकार ने चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी बारिश के कारण चेतावनी जारी कर दी है। चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि मौके पर राहत टीमें भेज दी गई हैं। बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फौरी तौर पर आपदा पीड़ितों को मुआवजा राशि दे दी गई है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बादल फटने से जिन गांवों में नुकसान हुआ है, वहां राहत शिविर लगा दिए गए हैं। पूरे उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। गंगा-युमना और दूसरी नदियों के किनारे स्थित गांव के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है।