उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बाघिन को पीट-पीटकर जान से मारने का अमानवीय मामला सामने आया है। राजधानी लखनऊ से करीब 240 किलोमीटर दूर पीलीभीत के मटाइना गांव में एक बाघिन ने बुधवार सुबह एक ग्रामीण को घायल कर दिया। ग्रामीण अपनी खेत में बाड़ लगाने का काम कर रहा था।

इस बीच खेत में बाघिन के पहुंचने की सूचना के मिलने के बाद लोग लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंच गए। लोगों ने बाघिन को वहां से भगाने का प्रयास किया। इसके बाद बाघिन हमलावर हो गई। बाघिन के हमले में करीब नौ लोग घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों लाठियां लेकर बाघिन को घेर कर पीटना शुरू कर दिया।

लोगों ने बाघिन को इतनी बुरी तरह से पीटा की बाघिन ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बाघिन को पीटने का मोबाइल से वीडियो भी बनाया। वीडियो में ग्रामीण कॉमेंट्री करते हुए बताता है कि वह लोग बाघिन को क्यों पीट रहे है। उसके अनुसार बाघिन ने सुबह एक व्यक्ति पर हमला किया।

इसके बाद गांव वालों ने उसे पीटना शुरु किया। वीडियो में सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज आती है जो मानवीयता दर्शाता है। वीडियो में दिखाई न देने वाला व्यक्ति कहता है, ‘…अब और मत मारो… हो गया।’ 6 वर्षीय बाघिन की पसलियों में गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में 31 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इन लोगों की पहचान कर ली गई है। इससे पहले ग्रामीणों की तरफ से बाघिन की पिटाई की शिकायत मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बाघिन को अस्पताल नहीं ले जाने दिया।

इसके बाद बाघिन की मौत हो गई। इस बारे में पीलीभीत जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने कहा, ‘वन विभाग की टीम समय पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक बाघिन इतनी पीड़ा में थी कि उसे ट्रैंक्वलाइज करने का प्रयास के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।’