प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोद लिए गए गांव जयापुर के प्रधान, उसके बेटे और भतीजे को एक आरटीआई कार्यकर्ता की कथित तौर पर पिटाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कार्यकर्ता ने धन के कथित दुरूपयोग की शिकायत की थी जिसको लेकर उसकी पिटाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हरे ने बताया कि ग्राम प्रधान नरेन्द्र पटेल, उसका बेटा राहुल और भतीजा मुकेश को शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता अशोक सिंह एवं अन्य की पिटाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सर्किल अधिकारी रामसेवक यादव ने कहा कि सिंह ने शिकायत की थी कि 27 मई को तीनों ने उन्हें और कुछ अन्य को पीटा था। आरोपियों द्वारा धन के दुरूपयोग की शिकायत पर जिला प्रशासन की एक टीम ने गांव का दौरा किया जिसके बाद कथित तौर पर शिकायतकर्ता की पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि सिंह की शिकायत के आधार पर भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।