उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी माहौल गरम है। इस सियासी दंगल में जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां सहानुभूति पाकर वोट पाने की कोशिश कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक राजनीतिक पार्टी ने वोटर्स को लुभाने का नया तरीका निकाला है। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर बनी सांप पार्टी की। इस पार्टी ने अपने प्रचार के लिए बॉलीवुड की दो हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी और पूनम पांडे को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। इन दोनों के सांप पार्टी से जुड़ने के बाद वाराणसी में काफी चर्चा हो रही है।
ईटीवी की खबर के मुताबिक सांप पार्टी के संस्थापक बृजेश पाठक ने कहा कि वो चाहते हैं कि जोक्स के साथ आम जनता को जगाएं ताकि वे वोट डालने कि लिए जरुर जाएं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर बनी इस पार्टी ने सांप के परिवार से ही जुड़े नामों को अपनी पार्टी के लिए चुना है। इसमें 15 साल तक के बच्चों को संपोला, 16 से 35 साल तक के युवाओं को विषधर, महिला मोर्चा को नागिन, 36 से 65 साल के लोगों को नागराज, प्रवक्ता को दोमुहा, सेवा समिति को दोहड़ा और 65 साल से ऊपर के लोगों का अजगर नाम रखा है। इस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में आम जनता से कुछ वादे भी किए हैं जिनमें जनता के लिए कोई बजट नहीं होगा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें फ्री हथियारों का जखीरा दिया जाएगा और बेरोजगारों के लिए केवल आश्वासन जैसे वादे शामिल हैं।
आपको बता दें कि 11 फरवरी से 8 मार्च तक की तारीख उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिए तय की गई है। पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की जनता वोट डाल चुकी है। सियासी दंगल में घमासान छिड़ा हुआ है, राजनीतिक पार्टियां रैली करके एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रही हैं। ऐसे में सांप पार्टी के इस दंगल में उतरने से लोगो में एक अलग तरह का उत्साह है। यह उत्साह इसलिए भी है क्योंकि इस पार्टी से सनी लियोनी और पूनम पांडे जुड़ गई हैं। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि इस सियासी मैदान में किसकी जीत होती है और किसकी हार होगी।