उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक 24 वर्षीय इमाम की हत्या कर दी गई। जिले के पूरनपुर नगला में जब स्थानीय निवासी शनिवार (22 दिसंबर, 2018) को मस्जिद में पहुंचे तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इमाम नूर हसन का शव मस्जिद के कमरे में उस वक्त मिला जब एक शख्स उन्हें खोजने के लिए पहुंचा, चूंकि सुबह की नमाज का वक्त होने पर वह नमाज पढ़ाने के लिए नहीं पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि हसन पिछले दो सालों से मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे थे। उनकी मौत की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो सैकड़ों की तादाद में लोग एकट्ठ हो गए।

मामले में मृतक के बड़े भाई की शिकायत के आधार पर हत्या के आरोप में अज्ञात शख्स के खिलाफ नूरपुर पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज कर ली गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को शक है कि हत्या दुश्मनी की वजह से की गई हो सकती है। मस्जिद के करीब में लगे सीसीटीवी की फुटेज ली गई है।

नूरपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर सुमन कुमार ने बताया, ‘शव के सिर में घाव के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से गला घोंटना बताई गई है।’