उत्तर प्रदेश के असेंबली चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को रोचक नजारा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता से रूबरू होने के दौरान पत्रकार ने कई अनोखी चीजें कराईं। इस दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बांसुरी बजाते दिखे तो पत्रकार के चैलेज पर सिर के बल खड़े भी हो गए।

दरअसल, एबीपी न्यूज के पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी के शो कार में सरकार के दौरान अनुराग भदौरिया से बातचीत की गई। जब उनसे कहा गया कि आएंगे योगी नारा बहुत वायरल रहो रहा है तो भदौरिया का कहना था कि छोड़िए, अब अखिलेश जी आ रहे हैं। उसके बाद अनुराग ने बेहतरीन अंदाज में बांसुरी बजाकर दिखाई। पत्रकार ने उनसे कहा कि उलटा खड़ा होकर दिखाइए। भदौरिया पहले आनाकानी करते रहे लेकिन फिर वो सिर के बल खड़े होकर शीर्षासन करने लग गए।

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम छह बजे थम गया। इस बार के चुनाव के सबसे बड़े इस चरण के लिए वोटिंग रविवार को होगी। इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें 13 सुरक्षित सीटें शामिल हैं। कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। रविवार को मतदान हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में होगा।

प्रचार थमने से पहले शुक्रवार को सुबह से शाम तक इन सभी सीटों पर सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को पूरी ताकत झोंकी। कहीं रैली हुई तो कहीं जनसभा, कहीं घर-घर जाकर उम्मीदवारों ने अपने लिए जनसमर्थन मांगा।

प्रचार का शोर थमने के साथ ही इन सभी 16 जिलों में शराबकी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी गईं। अब यह दुकानें रविवार 20 फरवरी को मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी। इसके साथ ही इन जिलों से सटी दूसरे जिलों व राज्यों की सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गयी है।