गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में एक छात्र को जय श्री राम का नारा लगाने की वजह से मंच से उतारे जाने का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने जांच के बाद प्रोफेसर ममता गौतम और श्वेता शर्मा को निलंबित कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा, “एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है, उन दोनों फैकल्टी का व्यवहार उचित नहीं था इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”
क्या था मामला?
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक छात्र कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता दिख रहा है, जिसके जवाब में कुछ अन्य छात्र भी यही नारा लगा रहे थे। एक शिक्षक ने कथित तौर पर छात्र को यह कहते हुए मंच छोड़ने के लिए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘जय श्री राम’ के नारे का कोई स्थान नहीं है। जब वीडियो वायरल हुई तो लोगो में गुस्सा पैदा हो गया और इसकी काफी आलोचना की गई। खासकर हिंदुत्व समूहों से जुड़े लोगों और जन प्रतिनिधियों ने टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
निलंबित प्रोफेसरों में से एक ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा कि न तो उन्हें और न ही संस्थान को ‘जय श्री राम’ नारे से कोई समस्या है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के एक समूह द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और इससे उन्हें मानसिक परेशानी हो रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ, टीचर के गुस्से पर भी सवाल उठाए गए। इस बीच बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उस महिला टीचर के खिलाफ एक्शन की मांग करी थी।

— BALA (@erbmjha)