अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना विवाद के बीच एक और चौकाने वाली खबर आई है। अलीगढ़ के सरकारी गेस्ट हाउस से AMU के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की फोटो पिछले दो दिनों से गायब है। यह तस्वीर यहां से कैसे गायब हुई इसको किसी को खबर नही है। गेस्ट हाउस में तैनात चौकीदार को भी इसकी जानकारी नहीं है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी इस घटना से अंजान हैं। इस गेस्ट हाउस में महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरें लगी थीं। सभी तस्वीरें अपनी जगहों पर कायम है, लेकिन सर सैयद अहमद की तस्वीर गायब होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गेस्ट हाउस के चौकीदार पप्पू का कहना है कि बुधवार को जब वह ड्यूटी पर आया था तो ये फोटो अपने स्थान पर थी। लेकिन अपने बच्चे की तबियत खराब होने के बाद चौकीदार को घर जाना पड़ गया था। जब वह वापस आया तो उसने यहां से सर सैयद अहमद की तस्वीर गायब देखी। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा यह है कि यह तस्वीर बीजेपी एक नेता के कहने पर हटाई गई है क्योंकि यहां पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर ना होने पर वह नाराज हो गये थे।

रिपोर्ट के मुताबिक 2 मई को इसी गेस्ट हाउस में बीजेपी नेता की बैठक हुई थी। बैठक में बीजेपी सांसद सतीश गौतम, खैर के बीजेपी विधायक अनूप प्रधान, और बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बावत सांसद सतीश गौतम ने कहा कि वह बुधवार को गेस्ट हाउट गये जरूर गये थे लेकिन वहां पर सर सैयद अहमद खान की तस्वीर को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। वहीं विधायक अनूप प्रधान ने कहा कि बुधवार को जब वह गेस्ट हाउस गये थे तो तस्वीर लगी जरूर थी, लेकिन इसे किसने हटवाया उन्हें नहीं मालूम। वहीं PWD के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि इस मामले की जांच करवाई जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बता दें कि सर सैयद अहमद खान ने मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कालेज की स्थापना की जो बाद में विकसित होकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना। स्वतंत्रता सेनानी मुसलमानों की शिक्षा के बड़े हिमायती थे। उन्होंने मुस्लिम समाज की विसंगतियां दूर करने पर भी जोर दिया।