उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेना की जमीन पर बने अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स को गिराने के दौरान सात लोग मलबे में दब गए। इसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य के दौरान लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
#WATCH Moment of the fall – building falls during an anti-encroachment drive in Meerut Cantonment (UP), 4 killed.https://t.co/ZKyZAAV9Et
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2016
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉम्पलेक्स गिराने से पहले कैंट बोर्ड ने लोगों को कोई जानकारी नहीं दी थी। जिससे सुबह-सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते सोए लोग इमारत के मलबे में दब गए। उधर कैंट बोर्ड के मुताबिक अतिक्रमण के दौरान गिराया गया शॉपिंग कॉम्पलेक्स पहले ही कानूनी तौर पर अवैध घोषित कर दिया गया था। इसके बाद इमारत को गिराए जाने की जानकारी भी लोगों को दे दी गई थी।
Four killed after a building falls during an anti-encroachment drive in Meerut Cantonment. pic.twitter.com/wpzbotCPUT
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2016
इस दौरान काफी लोगों ने अपना सामान भी कॉम्पलेक्स से हटा लिया था। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई है।
