3700 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी से पूछताछ कर सकती है। मामला नोएडा स्थित एक कंपनी का है जिसने सोशल मीडिया पर लाइक्स के बदले पैसा कमाने के नाम पर लाखों लोगों से पैसे वसूल किए थे। दरअसल सनी लियोनी और अमीषा पटेल इस कंपनी के मालिक और मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल की बर्थडे पार्टी में देखी गई थीं। करोड़ों रुपए के घोटाले के मामला सामने आने के बाद मित्तल के साथ दोनों एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह तस्वीर 29 नवंबर की है जब सनी लियोनी को मित्तल ने एक ई-कॉमर्स पोर्टल की लॉन्चिंग के लिए बुलाया था। वहीं, सनी लियोनी के पति डेनियल ने बताया कि वो 29 नवंबर को एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने ग्रेटर नोएडा गई थीं। डेनियल ने कहा, “सनी वहां मित्तल के काम से नहीं बल्कि एक फैशन शो में गई थीं। हमें उस कंपनी या उसके काम से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।”
वहीं, ईडी का कहना है कि मित्तल ने कथित तौर पर 6.5 लाख लोगों का 3700 करोड़ रुपए का चूना लगाया है और यह रकम पश्चिम बंगाल के प्रख्यात शारदा चिटफंड घोटाले से कहीं ज्यादा है। शारदा घोटाले की रकम 2,500 करोड़ रुपए थी। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने 2 फरवरी को कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल, सीईओ श्रीधर और टेक्नीकल हेड महेश को गिरफ्तार किया था।
क्या थी स्कीम:
स्कीम के तहत लोगों को ऑनलाइन यूआरएल उनके फोन पर भेजे जाते थे, जिस पर उन्हें क्लिक करना होता था। यह कभी-कभी दूसरों के फेसबुक या ट्विटर प्रोवाइल्स का लिंक होता था। लाइक करने के बदले लोगों को पैसे कमाने का वादा किया जाता था। पोर्टल से जुड़ने के लिए 5750 रुपये से लेकर 57,500 रुपये के बीच में कंपनी के अकाउंट में जमा कराने होते थे जिसके बदले मेम्बर को 5 रुपये प्रति क्लिक घर बैठे दिए जाते थे।
