यूपी के अलीगढ़ में एक दो साल की बच्ची की हत्या पर देश भर में गुस्सा है। हत्या के आरोपियों में से एक के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने द इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी है कि आरोपी इससे पहले अपनी 7 साल की बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से ही चार केस लंबित हैं। इनमें रेप, किडनैपिंग और महिला के साथ दुर्व्यव्हार से संबंधित आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किए गए थे। उस पर 2014 में अपनी ही बेटी का रेप का आरोप लगा था। एक रिश्तेदार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। एसएचओ के मुताबिक, गिरफ्तारी के कुछ महीनों बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी।

इस शख्स और उसके सहयोगी जाहिद पर आरोप है कि 30 मई को दोनों ने 2 साल की बच्ची को उसके घर के बाहर से अगवा किया। इसके बाद, बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। आरोप है कि जाहिद और बच्ची के दादा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। बच्ची का शव तीन दिन बाद मिला। पुलिस के मुताबिक, उस वक्त तक पशुओं ने शव को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। बच्ची की मां ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई नहीं की। मां ने बताया, ‘सुबह के करीब साढ़े 8 बजे थे और वह घर के बाहर खेल रही थी। वे लोग उसे घर के बाहर से ही ले गए। हमारा ध्यान इसलिए नहीं गया क्योंकि वह अमूमन पास पड़ोस में खेलने जाती थी। जब वह वापस नहीं लौटी तो हम घबरा गए और उसकी तलाश शुरू की। पहले दिन जैसी कार्रवाई करनी चाहिए थी, पुलिस ने वैसा नहीं किया।’

बता दें कि रविवार सुबह एक सफाईकर्मी ने जाहिद के घर के बगल में स्थित कूड़े के ढेर पर लड़की का शव पड़ा हुआ देखा। शव के चारों ओर कुत्ते थे। शव को एक चुन्नी से लपेटा गया था। बच्ची के पिता ने कहा, ‘मुझे न्याय चाहिए और कुछ नहीं। मुमकिन है कि उसके साथ रेप भी हुआ हो।’ शुक्रवार को अडिशनल डायरेक्टर जनरल लॉ ऐंड ऑर्डर ने कहा, ‘इस अपराध से पूरा समाज दुखित है। एसपी ग्रामीण की अगुआई में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है।

एक्सपर्ट्स की एक टीम, सर्किल ऑफिसर और फोरेंसिक की टीम इसका हिस्सा है। हम जल्द न्याय के लिए इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट के पास भेजेंगे।’ बता दें कि जांच में कथित तौर पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ समेत 5 पुलिसवालों को निलंबित किया जा चुका है। उधर, परिवार ने भले ही रेप की आशंका जताई हो, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात के संकेत नहीं मिलते। हालांकि, अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं।