जहां एक तरफ कुत्ते इंसानों के साथ अपनी दोस्ती निभाते हुए जान दे देते हैं वहीं दूसरी तरफ एक कुत्ते के सिर्फ भौंकने पर एक व्यक्ति ने उसकी जान ले ली। यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जहां पर एक सरकारी अधिकारी ने अपनी रिवॉल्वर से एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शनिवार की है जब कांठ के गोपालपुर निवासी विमल धीर अपने कुत्ते के साथ शाम के समय अपनी गाड़ी से कही जा रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी काशीराम नगर स्थित एक घर के बाहर खड़ी बाइक से टकरा गई।

इसके बाद बाइक मालिक का कुत्ता घर से बाहर आकर उनपर भौंकने लगा। यह देखकर धीर ने अपने कुत्ते को गाड़ी से उतार दिया जिसके बाद दोनों कुत्ते आपस में भिड़ गए। इसी बीच धीर अपनी सरकारी रिवॉल्वर गाड़ी से निकाल लाए और उन्होंने दूसरे कुत्ते पर चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो कुत्ते के एक बार भौंकने से ही आरोपी ने उसपर तीन गोलियां दाग दी थी। इस मामले में पुलिस ने पशुओं के साथ होने वाले क्रूर व्यवहार के एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं इस मामले पर धीर का कहना है कि मैंने अपने बचाव में कुत्ते पर गोली चलाई। उसने कहा मुझे लगा कि वह पागल कुत्ता है इसलिए मैंने उसपर गोली चलाई।

इसी बीच पशुओं के अधिकार के लिए लड़ने वाले संगठन पेटा के एक सदस्य निकुंज शर्मा ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि यह आदमी समाज के लिए एक खतरा है। थोड़े सा किसी के परेशान किए जाने पर आप किसी पर इस तरह गोली नहीं चला सकते हैं। यह एक तरह से रोड़ रेज का मामला बनता है। इसके बाद निकुंज ने कहा कि देश में पशुओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन देश का कानून इतना कमजोर है कि लोग ऐसे अपराध को करने के बाद बहुत ही आसानी से फाइन भरकर छूट जाते हैं।