रेप मामले में दस साल की सजा काटकर करीब दो साल पहले रिहा हुए युवक ने अब एक और नाबालिग लड़की का रेप करके हत्या कर दी। घटना वाराणसी जिले के जैतपुरा पुलिस क्षेत्र की है। यह घटना 26 नवंबर की है और आरोपी को जांच के दौरान पाए गए सबूतों के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। 30 वर्षीय आरोपी पप्पू गुप्ता ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने रेप के बाद लड़की की हत्या कर दी, क्योंकि पिछले केस में पीड़िता ने उसके खिलाफ कोर्ट में बयान दे दिया था, जिसके बाद उसे सजा हो गई थी। आरोपी की हाल ही में शादी हुई थी।

पीड़िता की मां अपने घर में ही सब्जी की दुकान चलाती हैं। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी को 26 नवंबर की सुबह पास के मार्केट से पान लाने के लिए भेजा था। जब एक घंटे बाद भी पीड़िता अपने घर नहीं लौटी तो मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया और शाम को उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।

पीड़िता की मां ने पुलिस को संकेत दिए थे कि जब उसने अपनी बेटी को मार्केट भेजा था तो उनकी कॉलोनी में रहने वाला पप्पू गुप्ता उनकी दुकान से पेपर बैग खरीदने आया था। उसके तुरंत बाद पप्पू दुकान से चला गया। पुलिस ने रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि साल 2004 में इस कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की के रेप करने पर पप्पू को 10 साल की सजा हुई थी।

लड़की के लापता होने पर पप्पू को शक के आधार पर पुलिस ने उठा लिया और उसी रात उससे पूछताछ की, लेकिन उसने इस मामले में शामिल होने से इनकार कर दिया। अगले दिन पुलिस को पता लगा कि पड़ोसी जिले जौनपुर के केराकाट इलाके में सड़क किनारे एक लड़की का शव पड़ा है। पुलिस लापता लड़की के परिजनों को लेकर गई और उन्होंने अपने बेटी के रूप में शव की पहचान की। जैतपुरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रमेश यादव ने बताया कि लड़की का गला काटा हुआ था और शव शिवरामपुर गांव में सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा था।

वाराणसी के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया, ‘शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पप्पू गुप्ता की कॉल डिटेल खंगाली। पुलिस टीम ने बाद में वाराणसी-जौनपुर रोड पर पेट्रोल पंपों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें पाया गया कि पप्पू केराकट इलाके में एक पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए स्कूटी पर लाइन में लगा हुआ है।’ इसके बाद पप्पू गुप्ता को दोबारा से पूछताछ के लिए लाया गया और उससे पूछा गया कि वह उस इलाके में क्या कर रहा था, जहां लड़की का शव बरामद हुआ है। एसएसपी ने साथ ही बताया, ‘पूछताछ के दौरान पप्पू ने स्वीकार किया कि उसने लड़की का रेप करके उसके हत्या कर दी थी। उसने बताया कि उसने हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि पिछले केस में पीड़िता ने उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही दे दी थी, जिसकी वजह से उसे दस साल की जेल हुई थी। ‘

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, हत्या और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएचओ रमेश यादव ने बताया कि पप्पू ने पुलिस को बताया कि जब लड़की की मां ने उसे मार्केट से पान लाने के लिए कहा है तो मैंने उसका पीछा किया। जब वह मार्केट की तरफ जा रही थी, तभी उसने लड़की को रोका और उसे स्कूटी से मार्केट तक ले जाने के लिए बोला। जब वह मान गई तो पप्पू ने उसे शहर के बाहर स्कूटी से सैर कराने के लिए मनाया। उसके बाद वे जौनपुर की तरफ चले गए और उसने एक जगह अपनी स्कूटी रोकी। उसने सड़क के किनारे झाड़ियों में लड़की के साथ रेप किया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पीड़िता मरी है या नहीं उसने चाकू से उसका गला भी काट दिया।’