उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख निर्मल खत्री के इस्तीफे की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में फेरबदल की संभावना है। हालांकि खत्री ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले खत्री ने अपने इस्तीफे वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ मैंने इस्तीफा नहीं दिया है।’’ खत्री करीब चार साल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने हालांकि आज कहा कि खत्री ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जल्द ही बदलाव किए जाने की संभावना है क्योंकि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार कर रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल का संकेत दिया था जिससे पुनर्गठन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।