“उत्तर प्रदेश दसवीं बोर्ड की गणित की परीक्षा से पहले मैं कासगंज के बाज़ार में पिछले साल का बचा हुआ मटर बेच रहा था” यह कहना है बंटी का जो अपने माता-पिता के तीन बीघा खेत में उनकी मदद करता है।

रविवार को जब दसवीं बोर्ड का परिणाम आया एसएसपीडीएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र बंटी ने 96.6 प्रतिशत के साथ राज्य के 34 लाख 98 हजार 428 छात्रों में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि जीएसएएस अकादमी बस्ती के छात्र सर्वेश वर्मा जो कि किसान के बटे हैं, ने पहला स्थान अपने नाम किया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों छात्रों के अंकों में सिर्फ एक अंक का फासला है।

द इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर बातचीत में बंटी ने इस सफलता का सारा श्रेय स्कूल के शिक्षकों को देते हुए कहा, “घर में पैसे की बहुत कमी है लेकिन मेरे शिक्षकों ने कभी भी पैसे को मेरी पढ़ाई के सामने नहीं आने दिया।”

वहीं स्कूल के मैनेजर कौशल किशोर ने कहा, “वह (बंटी) काफी होनहार छात्र है और जब उसकी आर्थिक परेशानियों के बारे में मालूम हुआ तो हमने उसकी फीस माफ़ कर दी।”