उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में मेडिकल संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिला पुलिस प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परतापुर के घाट गांव निवासी ओमप्रकाश प्रजापति (40) का मेडिकल स्टोर है। कल रात दुकान बंद करने के उपरान्त ओमप्रकाश अपने साले विनोद व दो अन्य के साथ कार से घर लौट रहे थे। घाट गांव से पहले कार सवार चार बदमाशों ने कार रुकवा ली।
प्रवक्ता ने बताया कि कार रुकते ही दूसरी कार में सवार बदमाशों में से एक ने विनोद के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। दूसरे बदमाश ने ओमप्रकाश के माथे से सटाकर गोली चला दी। कार में सवार दो अन्य मौके से भाग निकलने में सफल हो गये। प्रवक्ता के अनुसार घटना के संबंध में आज मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी जे. रविन्दर गौड़ के अनुसार हत्या के कारणों का अभी पता नही चल सका है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है।