जनपद के राया गांव से कोचिंग के लिए शहर आए एक छात्र की ट्रैक से कटकर मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार को दोपहर नए बस स्टैण्ड के समीप एक युवक का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। उसके पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान राया के नगला हरीसिंह निवासी गिरवर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मनीष के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह रोजाना की भांति कोचिंग के लिए मथुरा आया था। पुलिस ने शव का परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवक की मौत एक दुर्घटना थी अथवा आत्महत्या।