जनपद के राया गांव से कोचिंग के लिए शहर आए एक छात्र की ट्रैक से कटकर मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार को दोपहर नए बस स्टैण्ड के समीप एक युवक का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। उसके पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान राया के नगला हरीसिंह निवासी गिरवर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मनीष के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह रोजाना की भांति कोचिंग के लिए मथुरा आया था। पुलिस ने शव का परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवक की मौत एक दुर्घटना थी अथवा आत्महत्या।
मथुरा: कोचिंग के लिए गया छात्र रेल ट्रैक पर कटा मिला
मनीष रोज की तरह कोचिंग के लिए मथुरा आया था।
Written by भाषा
मथुरा

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा लखनऊ समाचार (Lucknow News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-06-2016 at 14:05 IST