यूपी में कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि 2017 विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी से पूरे प्रदेश में प्रचार कराया जाए। यूपी के पार्टी वर्कर प्रियंका को कैंपेन के लिए बुलाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में ही प्रचार करती आई हैं, जो कि मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र हैं। सूत्रों की मानें तो हाल ही में दिल्ली में हुई एक बैठक के दौरान प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी से पूरे राज्य में प्रचार कराने पर जोर दिया। प्रशांत किशोर अगले चार दिनों तक लखनऊ में डेरा डालेंगे। इस दौरान वह पूर्वी उत्तर प्रदेश की करीब 60 सीटों का गणित समझेंगे और रणनीति तैयार करेंगे।
Read Also: राहुल गांधी या प्रियंका में से एक को यूपी में सीएम कैंडिडेट बनाना चाहते हैं प्रशांत किशोर
जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने सात अलग-अलग टीमें बनाई हैं। इन टीमों ने 14 डिविजन सर्वे का काम शुरू भी कर दिया है। इनमें वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर डिविजन भी शामिल हैं। चुनावी तैयारी के लिए प्रशांत किशोर हर सीट के जातिगत समीकरण समझ लेना चाहते हैं।
Read Also: 19 मई के बाद UP कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, प्रशांत किशोर ने बनाई है ये रणनीति
मंगलवार को प्रशांत किशोर का पार्टी के 800 ब्लॉक प्रमुखों के साथ मीटिंग का कार्यक्रम है। इस बैठक में जिला और शहरों के पार्टी अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। कांग्रेस पार्टी सबसे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश पर फोकस कर रही है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि 12 जिलों से मिले फीडबैक की एक रिपोर्ट प्रशांत किशोर ने भेज भी दी है।