प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दशहरे के मौके पर लखनऊ में हैं। वे यहां ऐशबाग रामलीला में हिस्सा लेंगे और छोटा सा भाषण भी देंगे। मोदी के यहां पहुंचने से पहले ही गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह सोमवार को ऐशबाग मैदान पहुंचे और इंतजामों का जायजा लिया। यूपी के प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि प्रोटोकाॅल के तहत वह पीएम को रिसीव करने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट जरूर जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ के मेयर डाॅ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गवर्नर राम नाईक और राज्य सरकार के मंत्री मंच पर नजर आएंगे। पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने से पहले ही उनका ध्यान खींचने की होड़ लग गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से ऐशबाग तक के इलाकों को पोस्टर-बैनर से पाट दिया है। ऐशबाग रामलीला मैदान के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए एक पोस्टर में पीएम मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ‘अवेंजर्स ऑफ उरी’ (उरी का बदला लेने वाले) बताया है। दोनों की तस्वीरों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के डाॅयलॉग को बदल कर “युवा उड़ना चाहता है, दौड़ना चाहता है, गिरना भी चाहता पर रुकना नहीं चाहता” भी लिखा गया है।
वीडियो में देखिए, रेडमी 3एस प्राइम का रिव्यू:
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस विजिट को ‘राजनैतिक’ बताया है। कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दलों का आरोप है कि प्रधानमंत्री 28-29 सितंबर को एलओसी पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। एक दिन पहले ही सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘अगर बिहार में चुनाव होने वाले होते तो वह (पीएम मोदी) बिहार जाते। उत्तर प्रदेश आएंगे क्योंकि 2017 में यहा चुनाव होने हैं।’ भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए साफ किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ आकर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने के पीछे किसी तरह की राजनैतिक मंशा नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में दशहरा मेले में शामिल होने की लाइव अपडेट्स:

