प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दशहरे के मौके पर लखनऊ में हैं। वे यहां ऐशबाग रामलीला में हिस्‍सा लेंगे और छोटा सा भाषण भी देंगे। मोदी के यहां पहुंचने से पहले ही गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह सोमवार को ऐशबाग मैदान पहुंचे और इंतजामों का जायजा लिया। यूपी के प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव हिस्‍सा नहीं लेंगे। हालांकि प्रोटोकाॅल के तहत वह पीएम को रिसीव करने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट जरूर जाएंगे। भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और लखनऊ के मेयर डाॅ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गवर्नर राम नाईक और राज्‍य सरकार के मंत्री मंच पर नजर आएंगे। पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने से पहले ही उनका ध्‍यान खींचने की होड़ लग गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से ऐशबाग तक के इलाकों को पोस्‍टर-बैनर से पाट दिया है। ऐशबाग रामलीला मैदान के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए एक पोस्‍टर में पीएम मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ‘अवेंजर्स ऑफ उरी’ (उरी का बदला लेने वाले) बताया है। दोनों की तस्‍वीरों के साथ बॉलीवुड फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ के डाॅयलॉग को बदल कर “युवा उड़ना चाहता है, दौड़ना चाहता है, गिरना भी चाहता पर रुकना नहीं चाहता” भी लिखा गया है।

वीडियो में देखिए, रेडमी 3एस प्राइम का रिव्‍यू: 

[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]

विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस विजिट को ‘राजनैतिक’ बताया है। कांग्रेस समेत ज्‍यादातर विपक्षी दलों का आरोप है कि प्रधानमंत्री 28-29 सितंबर को एलओसी पर हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक का श्रेय लेकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। एक दिन पहले ही सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘अगर बिहार में चुनाव होने वाले होते तो वह (पीएम मोदी) बिहार जाते। उत्तर प्रदेश आएंगे क्योंकि 2017 में यहा चुनाव होने हैं।’ भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए साफ किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ आकर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने के पीछे किसी तरह की राजनैतिक मंशा नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में दशहरा मेले में शामिल होने की लाइव अपडेट्स:

Live Updates
19:05 (IST) 11 Oct 2016
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन खत्म किया।
19:05 (IST) 11 Oct 2016
आप सब को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बोलिए जय श्री राम। – पीएम नरेंद्र मोदी
19:02 (IST) 11 Oct 2016
ये देश सुदर्शनचक्रधारी मोहन को युगपुरुष मानता है जिसने युद्ध के मैदान में गीता कही।– पीएम नरेंद्र मोदी
19:02 (IST) 11 Oct 2016
हम वो लोग हैं जो युद्ध से बुद्ध की ओर चले जाते हैं। – पीएम नरेंद्र मोदी
19:01 (IST) 11 Oct 2016
महिलाओं के अधिकार समान होने चाहिए। महिलाओं को 21वीं सदी में न्‍याय मिलना चाहिए चाहे वे किसी भी समाज से जुड़ी क्‍यों न हों। – पीएम नरेंद्र मोदी
19:00 (IST) 11 Oct 2016
बेटी का भी उतना आदर-सम्‍मान हो, हमें ऐसा भाव बनाना है।
18:59 (IST) 11 Oct 2016
आज दुनिया गर्ल चाइल्‍ड डे मना रही है। मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि एक सीता माता पर अत्‍याचार करने वाले रावण को तो हमने हर साल जलाने का संकल्‍प किया है। लेकिन कभी हमने सोचा है कि जब पूरा विश्‍व आज गर्ल चाइल्‍ड डे मना रहा है तब हम बेटे और बेटी में फर्क करके, मां के गर्भ में कितनी सीताओं को मौत के घाट उतार देते हैं। हमारे भीतर के रावण को खत्‍म कौन करेगा।– पीएम नरेंद्र मोदी
18:56 (IST) 11 Oct 2016
आज जब हम रावण को जला रहे हैं, तो पूरे विश्‍व की मानवतावादी शक्तियों ने आतंकवाद के खिलाफ एक बनकर के लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। आतंकवाद को खत्‍म किए बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं। - पीएम नरेंद्र मोदी
18:55 (IST) 11 Oct 2016
जो देश आतंकवाद को पनाह देते हैं, उनकी मदद करते हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाना चाहिए। - पीएम नरेंद्र मोदी
18:54 (IST) 11 Oct 2016
विश्‍व की मानवतावादी शक्तियों का आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना जरूरी। - पीएम नरेंद्र मोदी
18:54 (IST) 11 Oct 2016
काेई अगर ये माने कि हम आतंकवाद से बचे हुए हैं तो गलतफहमी में न रहे।- पीएम नरेंद्र मोदी
18:52 (IST) 11 Oct 2016
हम राम तो नहीं बन पाते हैं, लेकिन अनाचार, दुराचार, अत्याचार के सामने हम जटायु के रूप में कोई भूमिका तो अदा कर सकते हैं। : पीएम मोदी
18:52 (IST) 11 Oct 2016
रामायण गवाह है कि आतंकवाद के खिलाफ किसी ने पहली लड़ाई लड़ी थी तो वह जटायु ने लड़ी थी। : पीएम मोदी
18:47 (IST) 11 Oct 2016
रावण जलाते वक्‍त बुराइयां खत्‍म करने का संकल्‍प लें। दशहरा का मतलब है कि हम दस बुराइयों को खत्‍म करें। : पीएम मोदी
18:44 (IST) 11 Oct 2016
आज पूरा देश विजयादशमी के पावन पर्व में लीन है। यह मेरा सौभाग्‍य है कि मुझे आज अति प्राचीन रामलीला समारोह में सम्म‍िलित होने का मौका मिला है।- पीएम मोदी
18:42 (IST) 11 Oct 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबाेधित कर रहे हैं।
18:37 (IST) 11 Oct 2016
रावण, मर्यादा पुरुषोत्‍तम से भी ज्ञानवान माने जाते थे, बलवान भी, मगर आज उनकी पूजा नहीं होती है। पूजा हम भगवान राम की करते हैं। राम और रावण में अंतर है तो चरित्र का। - राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
18:35 (IST) 11 Oct 2016
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत करता हूं। अंतर्राष्‍ट्रीय जगत में पहली बार आपने भारत का मस्‍तक ऊंचा करने का काम किया है।- राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
18:33 (IST) 11 Oct 2016
लखनऊ मिली-जुली तहजीब की मिसाल है। - राजनाथ सिंह
18:33 (IST) 11 Oct 2016
गृहमंत्री राजनाथ सिंह लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
18:32 (IST) 11 Oct 2016
पीएम मोदी के ऐशबाग रामलीला मैदान पहुँचते ही लगे जय श्री राम के नारे।
18:24 (IST) 11 Oct 2016
विभिन्‍न स्‍थानीय नेता व भाजपा के पदाधिकारी पीएम मोदी का स्‍वागत कर रहे हैं।
18:21 (IST) 11 Oct 2016
बीजेपी उपाध्‍यक्ष व लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा ने पीएम को 'सुदर्शन चक्र' भेंट किया।
18:20 (IST) 11 Oct 2016
पीएम मोदी ने तीर चलाकर बुराई के प्रतीक रावण का सांकेतिक दहन किया।