उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक मामला सामने आया है जहां पंचायत ने एक फरमान सुनाते हुए एक युवक को मुंह काला करके भैंस पर घुमवाया। बताया जा रहा है कि गांव वालों को इस युवक पर शक था कि उसने गांव की एक नाबालिग लड़की को प्यार के चक्कर में फंसाकर भगाया था। दरअसल कुछ दिन पहले अमरोहा में गांव की एक लड़की गायब हो गई थी, जिसे पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर ढूंढ लिया था। लेकिन बाद में गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई और पंचायत में शामिल पंचों ने युवक ताहिर पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पंचायत ने युवक को भैंस पर घुमवाने का फरमान सुना दिया।

पंचायत के फरमान के बाद पहले तो युवक के बाल काटे गए और उसका मुंह काला किया गया। साथ ही युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उसके पीछे-पीछे घूमती रही और लोगों ने तालियां बजाकर उसका अपमान भी किया गया। साथ ही लोग युवक को देखकर चिल्लाते रहे और टिप्पणियां करते रहे। पंचायत के फरमान का शिकार हुए युवक और उसके घर वालों ने पुलिस स्टेशन जाकर आपबीती सुनाई। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान पति समेत 6 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गायब हुई लड़की ने युवक को क्लीन चिट देते हुए उसे निर्दोष बताया है। साथ ही बाद में खुलासा हुआ कि लड़की ने घर में रखी पिता की दवाइयां खा ली थी, जिसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा और वो कहीं चली गई थी। किशोरी के बयान के बाद ताहिर पक्ष ने राहत की सांस ली है।