बिजनौर की जामा मस्जिद के इमाम पर पुलिस ने गुरुवार (25 अगस्त) को रेप का केस दर्ज कर लिया है। मौलाना अनवरुल हक जिसकी उम्र 40 साल है उसे एक महिला के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाया गया था। जिसके बाद महिला के पति ने पड़ोसियों के साथ मिलकर मौलाना की पिटाई की थी। यह घटना 19 अगस्त की है। महिला के पति के मुताबिक, उसकी पत्नी (उम्र 30 साल) पिछले एक महीने से बीमार थी। वह उसका इलाज करवाने के लिए मौलवी के पास गया था। मौलवी ने शख्स को बताया था कि उसकी पत्नी बुरी आत्माओं की गिरफ्त में है। मौलाना ने महिला और उसके पति को उसके साथ हरिद्वार की एक दरगाह चलने को कहा था। उसने कहा था कि वह वहां महिला का इलाज करेगा। 12 अगस्त को वे लोग हरिद्वार पहुंच गए थे। जिस होटल में वे लोग रुके वहां मौलाना ने इलाज के नाम पर महिला को अपने कमरे में बुलाया और फिर उसका बलात्कार किया। उसने महिला को धमकियां भी दी थी कि अगर वह किसी को बताएगी तो वह बुरी आत्माओं की गिरफ्त में आ जाएगी। फिर 19 अगस्त को मौलाना महिला को अकेला पाकर अपने साथी (खुर्रम) को लेकर उसके घर पहुंच गया। उसने अपने साथी को घर के बाहर चौकीदारी के लिए खड़ा कर दिया और महिला का फिर से बलात्कार करने लगा। इसी बीच महिला का पति घर आ गया। खड़े शख्स ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह उसे हटाकर अपने कमरे में चला गया। वहां का दृश्य देखकर वह हैरान रह गया। उसने अपने पड़ोसियों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी और वीडियो और फोटोज भी क्लिक कर ली।
महिला का पति ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। लेकिन मौलाना ने पहले महिला के पति को वीडियो और फोटो उसके हवाले करने की धमकी दी लेकिन जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो मौलाना ने खुद जाकर शिकायत कर दी। उसने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उन लोगों ने उसकी पत्नी के साथ ‘गंदी हरकत’ की और उसके गहने छीन लिए। फिर जब पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ की तो सब साफ हो गया। पुलिस मौलाना के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए हरिद्वार के उस होटल भी गई थी।
मौलाना इससे पहले भी सुर्खियों में रहा है। उसने हिंदू कार्यकर्ता कमलेश तिवारी के सिर काटने वाले को 51 लाख रुपए देने का वादा किया था। कमलेश तिवारी पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने का आरोप है।
https://youtu.be/dHUhVjbv4s0

