अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ बयान देने के आरोप में जेल में बंद गोरखपुर के डॉ. कफील खान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्होंने अपनी जान खतरा बताया है। सामने आए वीडियो में कफील खान कहते नजर आते हैं, ‘मेरे परिवार को डर है कि पुलिस मुझे एनकाउंटर में या यह बताकर ना मार दे कि मैं भाग रहा था। या ऐसा दिखाया जाएगा कि मैंने आत्महत्या कर ली।’

वीडियो में डॉक्टर कफील आगे कहते हैं, ‘अपनी आखिरी वीडियो में एक बात जरूर करना चाहूंगा कि मैं इतना बुजदिल नहीं हूं कि सुसाइड कर लूंगा। मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा। मैं यहां से भागने वाला भी नहीं हूं जो ये (पुलिस) मुझे मार दें।’

इससे पहले कफील खान का चार पन्नों का एक पत्र भी सामने आया था जिसमें उन्होंने मथुरा जेल की ‘नारकीय’ स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने दावा किया था कि लगभग 150 कैदी एक ही शौचालय साझा कर रहे हैं। हालांकि जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शैलेंद्र मैत्री ने पत्र की सत्यता पर सवाल उठाया। उन्होंने डॉक्टर कफील द्वारा कोई भी पत्र लिखे जाने से इनकार किया। मैत्री ने कहा कि हम सभी आउटगोइंग मेल को स्क्रीन करते हैं।

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates

दूसरी तरफ पत्र में कफील खान ने अपनी नजर बंदी के अलावा लगातार बिजली कटौती पर सवाल उठाए हैं। मामले में कफील के भाई अदील अहमद खान ने कहा कि यह पत्र 15 जून को कफील द्वारा लिखा गया था, जो 1 जुलाई से पोस्ट के माध्यम से परिवार तक पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर कफील खान का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी हैं। बाबूराव @baburao__aapte लिखते हैं, ‘सरकार को श$#@ आनी चाहिए। एक बेकसूर पर जुल्म की इंतहा कर दी।’ एक यूजर @PAPA__Tweets लिखते हैं, ‘इंसान को अपने साथ हो रहे बर्ताव से  कुछ तो समझ आ ही जाता है कि क्या हो सकता है।’ मोहम्मद कलीम @kaleem1770 लिखते हैं, ‘डॉक्टर कफील को इंसाफ दो।’